Mar 29, 2025, 11:47 PM IST
ईद मनाने के लिए चांद देखना क्यों है जरूरी?
Sumit Tiwari
रमजान माह के पूरा हो जाने पर पूरी दुनिया में बड़ी धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया जाता है.
लेकिन क्या आप जातने है कि ईद का त्योहार चांद देखकर ही क्यों मनाया जाता है.
इस्लामिक कैलेंडर का नया साल ईद का चांद दिखने के साथ ही शुरू होता है.
ईद 'शव्वाल' महीने की पहली तारीख होती है.
जब चांद दिखता है तभी 'शव्वाल' महीने की शुरूआत होती है.
इसीलिए जब ईद का चांद दिख जाता है तभी अगली सुबह ईद मनाई जाती है.
रमजान के महीने में बताए आमाल को सच्चे मन से निभाने की खुशी में ईद मनाई जाती है.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..