Mar 8, 2024, 11:37 AM IST

ये 5 गुरु और कथावाचक करोड़ों की लग्जरी कार में करते हैं सवारी 

Nitin Sharma

पंडाल से लेकर सोशल मीडिया तक कई कथावाचक और गुरु के वीडियो वायरल होते रहते हैं. 

यही वजह है कि ज्यादातर कथावाचक से लेकर गुरु के पंडाल भरे रहते हैं. उनके एक एक वीडियो पर लाखों व्यूज आते हैं. 

इन्हीं में कुछ कथावाचक और गुरु ऐसे भी हैं, जो गाड़ी से लेकर बाइक का शोक रखते हैं. महंगी गाड़ियों की सवारी करते हैं.

आइए जानते हैं आज कौन से गुरु और कथावाचक किन गाड़ियों से चलते हैं. 

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री टोयटा की लैंड क्रूजर से चलते हैं. इस गाड़ी की कीमत 2 करोड़ रुपये है.

योग गुरु बाबा रामदेव के पास लग्जरी एसयूवी लैंड रोवर डिफेंडर हैं. वह इसी से चलते हैं. इस गाड़ी की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है.

देश और दुनिया में प्रसिद्ध श्री श्री रविशंकर प्रसाद किआ की लिमोजीन और कार्निवल कार से चलते हैं.  जिनकी कीमत करीब 36 से 40 लाख रुपये तक है. 

वृंदावन में राधे रानी का जाप करने के साथ ही सत्संग और विचारों को लेकर प्रसिद्ध प्रेमानंद जी महाराज ओडी की क्यू 3 में चलते हैं. इसकी कीमत 44 लाख रुपये है. 

कथावाचक के साथ ही मोटिवेशनल स्पीकर जयाकिशोरी टोयोटा की फॉर्च्यूनर से चलती है. इसकी कीमत करीब 51 लाख रुपये की है

सद्गुरु को बाइक चलाने का शौक है. वह लग्जरी बाइकों के साथ ही कारों के से चलना पसंद करते हैं. इनके पास मौजूद सभी गाड़ियां और बाइक स्पॉसंर्ड होती हैं. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.