May 14, 2024, 11:49 PM IST

गर्मियों में हिमाचल प्रदेश के इन मंदिरों में खूब होती है भीड़

DNA WEB DESK

हिमाचल प्रदेश भारत के सबसे सुंदर राज्यों में से एक है. यहां पर कई ऐसे मंदिर भी मौजूद है, जहां पर भक्तों की खूब भीड़ लगती है. 

आज हम जानेंगे हिमाचल प्रदेश के वे टॉप चुनिंदा 10 मंदिरों के बारें में जो पूरे देश में प्रसिद्ध है.  

कांगड़ा के ज्वालाजी का मंदिर यहां के प्रमुख मंदिरो में से एक है. यह मंदिर मां की जलती हुई ज्योत के कारण प्रसिद्ध है जोकि चट्टानों से निकलती है. 

16वीं सदी में बना कांगड़ा की चामुण्डा माता का मंदिर भी भक्तों के बीच खूब फेमस है. इसे चामुण्डा नंदिकेश्वर धाम के नाम से भी जाना जाता है. 

तारा देवी मंदिर हिमाचल प्रदेश के शिमला में स्थित है. यह मंदिर 250 साल पुराना है. मान्यता के अनुसार तारा देवी को पश्चिम बंगाल से सेन साम्राज्य का राजा लाया था.   

नैना देवी का मंदिर हिमाचल प्रदेश के सबसे ज्यादा फेमस मंदिरों में से एक है. यह मंदिर उन 51 शक्तिपीठों से सम्बंधित है जहां मां सती के नैन गिरे थे.

हिडिम्बा मंदिर महाबली भीम की पत्नी को समर्पित है. भीम और हिडिम्बा ने शादी के बाद यहां कई वर्ष गुजारे थे. यह मंदिर महाभारत काल से जुड़ा हुआ है. 

राजा साहिल वर्मा द्वारा बानवाया गया चंबा जिले में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर भी लोगों के बीच खूब प्रसिद्ध है. 

मां ब्रजेश्वरी मंदिर का ये मंदिर कांगड़ा शहर के बीचों-बीच स्थित है. यह मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है.  उत्तर भारत के आक्रमणकारियों ने इस मंदिर पर कई बार हमला किया है.