Nov 18, 2023, 02:46 PM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ी थीं ये महिला नागा साधु, एक ने की थी इंजीनियरिंग

Ritu Singh

अगर आपको पता है कि महिला नागा साधु के अखाड़ें में मेडिकल प्रेक्टिसनर्स ले लेकर फिल्म मेकर और आईआईटी ग्रेजुएट तक शामिल हैं.

आज आपको नागा महिला अखाड़े की नेता दिव्या गिरी के साथ ही कुछ ऐसी नागा साधुओं के बारे में बताएंगे जो हाइली एजुकेटड हैं.

करीब दस साल पहले वर्ष 2013 में इलाहाबाद कुंभ में पहली नागा महिला साधु चर्चा में आईं.

साल 2013 में इलाहाबाद कुंभ में पहली नागा महिला साधु चर्चा में आईं थीं, तब नागा महिला अखाड़े की नेता दिव्या गिरी थीं.

साधु बनने से पहले उनका नाम अरुणिमा सिंह  था और वह इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ एंड हाइजिन, नई दिल्ली से मेडिकल टैक्नीशियन की पढ़ाई पूरी की थी. वर्ष 2004 में वह विधिवत तौर पर महिला नागा साधु बनकर दिव्या गिरी बन गईं.

निकोले जैकिस न्यूयार्क में फिल्म निर्माण से जुड़ी थीं और वे 2001 में साधु बन गईं और अब कुछ महिला साधुओं के लिए संपर्क अधिकारी के तौर पर काम कर रही हैं.

कोरिने लियरे भी नागा साधु हैं और वे फ्रांसीसी महिला हैं. वह भी आईआईटी ग्रेजुएट रह चुकी हैं

जूना संन्यासिन अखाड़ा में तीन चौथाई महिलाएं नेपाल से आई हुई हैं. और इसमे से कई हाइली एजुकेटेड हैं. नेपाल में ऊंची जाति की विधवाओं के दोबारा शादी करने को समाज स्वीकार नहीं करता. ऐसे में ये विधवाएं अपने घर लौटने की बजाए साधु बन जाती हैं.