Apr 8, 2024, 06:06 PM IST

नीम करौली बाबा की मान लें ये 5 बात, जीवन में नहीं आएगी दरिद्रता और कष्ट

Nitin Sharma

नीम करौली बाबा 20वीं सदी के महान संतों में से एक हैं. उनके चमत्कार आज भी दिखाई पड़ते हैं. यही वजह है कैंची धाम भक्तों की कतार लगी रहती है.

बाबा नीम करौली हनुमान जी का अवतार माना जाता था. उनकी इन बातों को फॉलो करते ही व्यक्ति के जीवन से कष्ट और दरिद्रता दूर हो जाती है.

नीम करोली बाबा के कैंची धाम आश्रम पर पहुंचते ही भक्तों की सभी मुराद पूर्ण हो जाती है. 

बाबा नीम करौली कहते हैं कि सब कुछ करने वाला भगवान है. खुद किसी भी चीज का श्रेय लेकर अहंकार न पालें. यही आपके विनाश की वजह बन सकता है.

बाबा नीम करौली कहते हैं जीवन का असली लक्ष्य भगवान को प्राप्त करना है. इसलिए जीवन में ज्यादा न उल्झे और कठिनाईयों पर न रूकें. भगवान की प्राप्ति के लिए आगे बढ़ों, वो खुद सारे रास्ते खोल देगा. 

नीम करौली बाबा कहते हैं कि संतों को सांसारिक लोगों से ज्यादा नहीं मिलना चाहिए. लगातार मिलते रहने से लगाव पैदा होता है, जो संतों के रास्ते में कठिनाई पैदा करता है.

बाबा नीम करौली कहते हैं कि व्यक्ति को दया और चिंता भाव रखना चाहिए. जरूरतमंद की मदद जरूर करनी चाहिए. इससे भगवान प्रसन्न होते हैं.

नीम करौली बाबा कहते हैं व्यक्ति को दिन में जरूर कुछ घंटों के लिए ईश्वर का ध्यान लगाना चाहिए. इससे जीवन में कभी कोई चिंता नहीं रहेगी.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.