Apr 7, 2024, 11:58 AM IST

Chanakya की मान ली ये 5 बात, नौकरी में प्रमोशन के साथ मिलेगा इंक्रीमेंट 

Nitin Sharma

आचार्य चाणक्य अर्थशास्त्री से लेकर नीति और राजनीतिज्ञ शास्त्र के बड़े जानकार थे. 

चाणक्य की नीति ऐसी हैं, जिन्हें फॉलो करने पर व्यक्ति को तरक्की, मान सम्मान और प्रेम प्राप्त होता है. 

नौकरी पेशा लोगों की बात करें तो उनके लिए मार्च अप्रैल का महीना बेहद खास होता है. इसकी वजह ज्यादातर लोगों का प्रमोशन और इंक्रीमेंट इसी समय में होता है.

अगर आप चाहते हैं कि आपको भी प्रमोशन के साथ ही अच्छा इंक्रीमेंट मिले तो चाणक्य की ये नीतियां आपकी मदद कर सकती हैं. 

चाणक्य के अनुसार, कई बार व्यक्ति अपने काम में गलती कर बैठता है. यह सभी से होती है, लेकिन इसका पछतावा या आकलन न करना आपको पीछे ले जाता है. इसलिए आत्ममंथन जरूर करें.

व्यक्ति को काम के प्रति ईमानदारी बरतने की जरूरत है. प्रमोशन चाहते हैं तो काम को पूरी शिद्दत से करें.  

चाणक्य नीति के अनुसार, जब आप किसी को इज्जत देंगे तो आपको भी इज्जत मिलेगी. इसलिए कार्यस्थल पर सभी का सम्मान करें. अच्छा व्यवहार आपकी तरक्की में आपके काम के बराबर भागीदार होता है.

आचार्य चाणक्य कहते हैं बॉस की बुराई करने की जगह साथियों को काम के प्रति प्रेरित करें. यह आपको तरक्की की ओर ले जायेगा. 

नौकरी सरकारी हो या प्राइवेट इसमें पॉलिटिक्स होना आम बात है, लेकिन आपको इससे बचने और इसे करने दोनों से बचना चाहिए.