Dec 8, 2023, 06:58 AM IST

शुक्रवार को न करें ये 5 काम, उल्टे पैर लौट जाएंगी मां लक्ष्मी

Nitin Sharma

माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार का दिन सबसे अहम माना जाता है. इसकी वजह यह दिन माता रानी को प्रिय होना है. माना जाता है कि शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के नियमों के अनुसार ही काम करना चाहिए.

माता रानी प्रसन्न होकर कृपा करती है. घर में सुख सौभाग्य की प्राप्ति होती है. सभी काम बनते चले जाते हैं और धन की वर्षा होती है.

शुक्रवार के दिन पैसों का लेनदेन नहीं करना चाहिए. इस दिस किसी को उधार देना और किसी से उधार लेना. दोनों ही अशुभ माने जाते हैं. ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज होती है. इसकी वजह पर दान करना अच्छा होता है. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

शुक्रवार को सफाई जरूर करनी चाहिए. इस दिन घर के कोने कोने में छिपी गंदगी को बाहर कर दें. इसकी वजह माता लक्ष्मी को साफ सफाई का अति प्रिय होना है. माता रानी वहीं वास करती हैं, जहां पर साफ सफाई होती है. इसलिए शुक्रवार के दिन घर एक दाम साफ सुथरे कपड़े पहनें.

शुक्रवार के दिन प्रॉपर्टी से जुड़े काम नहीं करने चाहिए. खासकर शुक्रवार को अपनी ​कोई प्रॉपर्टी बेचने से बचना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी चली जाती है और नाराज हो जाती है. व्यक्ति को आर्थिक तंगी और कंगाली का सामना करना पड़ता है.

घर में रखी शक्कर का संबंध शुक्रदेव से होता है. यही वजह है कि शुक्रवार के दिन चीनी का लेन देन नहीं करनर चाहिए. इस दिन किसी को भी चीनी उधार नहीं देनी चाहिए. इससे शुक्र ग्रह कमजोर हो जाता है. जिसकी वजह से सुख समृद्धि और वैभव में कमी आती है.

शुक्रवार के दिन आप कपड़े या वाहन खरीद सकते हैं, लेकिन इस दिन भूलकर भी रसोई का सामान न खरीदें. मान्यता है कि इस दिन रसोई का सामान खरीदने से माता लक्ष्मी रुष्ट होती हैं. इससे व्यक्ति के जीवन में रोग दोष और धन की कमी प्रवेश करती है.