May 16, 2024, 07:42 PM IST

किस नदी से शुरू किया था भगवान राम ने वनवास?

Abhay Sharma

यह तो सभी जानते ही हैं कि भगवान राम ने अपनी वनवास यात्रा अयोध्या से शुरू की थी, इस यात्रा में वह सुदूर दक्षिण में बसे रामेश्वरम से होते हुए वर्तमान देश श्रीलंका तक पहुंचे थे.

भगवान राम वनगमन के इस पूरे पथ पर आज भी जगह जगह स्मारक और चिन्ह मौजूद हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं राम जब वनवास के लिए निकले तो सबसे पहले वह किस नदी पहुंचे?

राम जब वनवास के लिए निकले तो सबसे पहले वह तमसा नदी पहुंचे. 

अयोध्या से लगभग 20 किलोमीटर दूर इस नदी को भगवान राम ने नाव से पार किया था. 

बता दें कि यह नदी आज भी असतित्व में है और "टोंस" नदी के नाम से जाना जाता है. 

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के 7 गांवो के बीच बहती हुई यह गंगा की उपनदी है.  

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है