Aug 31, 2024, 11:53 PM IST
गणेश जी मूर्ति के पीछे क्यों रखते हैं दर्पण
Sumit Tiwari
इस साल Fri, 6 Sept को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है
इसको लेकर पूरे देश में जोरों से तैयारियां चल रही हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि गणेश भगवान की मूर्ति के पीछे दर्पण क्यों लगा रहता है.
हिंदु मान्यताओं के अनुसार भगवान गणेश को प्रथम पूज्य माना जाता है.
उन्हें सुख-समृद्धि का दाता भी कहा जाता है. गणेश जी के कई मंदिरों में आपने मू्र्ति के पीछे पीठ की ओर दर्पण लगा देखा होगा.
दरअसल मान्यता है कि भगवान गणेश के सामने से दर्शन करना ज्यादा शुभ माना जाता है.
गजानन महाराज की पीठ देखना अच्छा नहीं होता, ऐसा करने से आर्थिक तंगी आ सकती है.
यही कारण है कि भगवान गणेश की मूर्ति के पीछे दर्पण लगाया जाता है.
Next:
मुगल बादशाह, जो मांस नहीं सब्जी खाने के थे चैंपियन
Click To More..