Jun 16, 2024, 07:50 AM IST

गंगा दशहरा पर तुलसी के ये 3 उपाय बना देंगे धनवान, घर आएंगी मां लक्ष्मी 

Nitin Sharma

हिंदू धर्म में ज्येष्ठ के गंगा दशहरा का विशेष महत्व है. गंगा दशहरा पर गंगा में डूबकी लगाने से पापों से मुक्ति मिल जाती है.

अगर आप धन की कमी या अन्य किन्हीं समस्याओं से गुजर रहे हैं तो ज्येष्ठ के गंगा दशहरा पर तुलसी के ये 3 उपाय कर सकते हैं.

तुलसी के इन 3 उपायों को करने से जीवन में धन की कमी और तंगी दूर हो जाएगी.

गंगा दशहरा के दिन तुलसी के पत्तों को गंगाजल में धो लें. इसके बाद इन्हें लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी विराजमान होती हैं. धन से जुड़ी समस्याएं और तंगी दूर होती है.

गंगा दशहरा पर तुलसी में जल जरूर अर्पित करें. इसके साथ ही तुलसी स्तोत्रम का पाठ करें. तुलसी की पूजा अर्चना करें. इससे मां तुलसी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. घर में सुख शांति बढ़ती है.

गंगा दशहरा के दिन पीतल के लोटे में तुलसी की 4 से 5 पत्तियां डाल लें. इसके बाद गंगा जल भरें और पूरे घर में इसका छिड़काव कर दें. इससे घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है. 

गंगा दशहरा पर पितरों को जल जरूर दें. पिंडदान और तर्पण भी कर सकते हैं. इससे पितर दोष दूर हो जाता है. उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. कामों में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)