May 1, 2024, 10:07 AM IST

व्यक्ति को कंगाल से करोड़पति बना देंगी ये 5 आदतें, गरुड़ पुराण में छिपा है राज 

Nitin Sharma

हिंदू धर्म के धार्मिक​ पुराणों में से एक गरुड़ पुराण है. इसमें व्यक्ति के कर्म से लेकर उसके आगे की गति को बताया गया है. इसे विष्णु पुराण भी कहा जाता है.

गरुड़ पुराण किसी भी व्यक्ति की मौत के बाद पढ़ा जाता है. इसमें व्यक्ति की ऐसी आदतों के बारें में भी बताया गया है, जो उसे दुख और सुख की प्राप्ति कराती हैं. 

गरुड़ पुराण के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को अपनी कमाई का एक हिस्सा गरीब और धर्म कर्म के लिए खर्च करना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में पैसों की तंगी नहीं रहती.

गरुड़ पुराण के अनुसार, व्यक्ति का धन कमाना आसान है, लेकिन इसे बरकरार रखना उतना ही मुश्किल है, जो लोग अहंकार में आ जाते हैं, उन्हें गरीब होते देर नहीं लगती.

गरुड़ पुराण में वर्णित किया गया है कि उधार लिया हुआ पैसा हमेशा चुकाना चाहिए. ऐसा न करने से व्यक्ति को नुकसान उठाना पड़ता है.

गरुड़ पुराण में कहा गया है कि लालच करने, चोरी और धोखा देने से व्यक्ति को ज्यादा नुकसान होता है. इसलिए व्यक्तियों को ऐसे कामों को करने से बचना चाहिए. 

जिन लोगों पर उनके पूर्वजों का आशीर्वाद होता है. उन्हें कभी धन की कमी नहीं होती. इसलिए घर में बड़ों का सम्मान और पितरों का तर्पण जरूर करना चाहिए.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.