May 1, 2025, 10:43 PM IST
गरुड़ पुराण में क्या है पत्नी को धोखा देने की सजा?
Kuldeep Panwar
सनातन धर्म में बताए गए 18 पुराण में गरुड़ पुराण को बेहद अहम माना गया है, जिसमें लिखी बातों को सफल जीवन का सूत्र माना जाता है.
श्रीहरि को समर्पित पुराण की अहमियत इससे समझिए कि किसी की मृत्यु के पश्चात उसकी आत्मा की शांति के लिए इसका पाठ कराते हैं.
गरुड़ पुराण में ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनसे जीवन आनंदमय, पापमुक्त और सरल बन जाता है. इससे व्यक्ति को विशेष लाभ मिलता है.
गरुड़ पुराण में मृत्यु के बाद आत्मा की परलोक यात्रा और वहां नरक में उसके पापकर्मों के लिए मिलने वाली सजाओं के बारे में बताया गया है.
गरुड़ पुराण में धोखेबाजी को बहुत बड़ा अपराध माना है. विश्वासघाती को यमदूत रस्सी से बांधकर घसीटते हुए नरक ले जाकर लोहे की गर्म सलाखों से दागते हैं.
गरुड़ पुराण में पति या पत्नी को धोखा देने वाले की भी सजा बताई है. उसे सात जन्म तक पशु योनि में रहकर जीवनसाथी का वियोग सहना पड़ता है.
झूठ बोलने, छल करने या धोखा करने वाले गरुड़ पुराण के मुताबिक कूट नरक में डाला जाता है. इस नरक में उन्हें कई तरह से काटते और जलाते हैं.
मित्र को धोखा देने या उसका गलत फायदा उठाने वाले को गरुड़ पुराण के मुताबिक, अगले जन्म में गिद्ध की योनि में जन्म लेना पड़ता है.
अपने स्वार्थ के लिए दूसरों को धोखा देने वाले रौरव नरक में जाते हैं, जहां उन्हें रुरु नाम के जीव द्वारा नोचे जाने से भयानक पीड़ा सहनी पड़ती है.
अपने अज्ञान और धोखे से दूसरों का अहित करने वाले को अंधतम नरक में भेजा जाता है, जहां उसे भयंकर मानसिक और शारीरिक पीड़ा सहनी पड़ती है.
Disclaimer: यह सारी जानकारी सामाजिक मान्यताओं और धार्मिक पुराणों पर आधारित है. इसकी सत्यता के दावे की पुष्टि DNA Hindi नहीं करता है.
Next:
क्या ज्यादा पानी पीने से भी हो सकती है मौत?
Click To More..