मृत्यु परम सत्य है, जिसका जन्म हुआ है. उसकी मृत्यु भी होगी, लेकिन इसके बाद शख्स कहा जाता है. इसको लेकर अलग अलग कहानियां हैं.
कुछ लोग मानते हैं मरने के बाद व्यक्ति दूसरा जन्म लेता है तो कुछ स्वर्ग, नर्क से लेकर मुक्ति तक अलग अलग तर्क देते हैं.
गरुड़ पुराण के अनुसार, किसी भी व्यक्ति की मृत्यु के बाद आत्मा यमलोक पहुंच जाती है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, यमराज के दूर आत्मा को यमराज के सामने पेश करते हैं. इसके बाद कर्मों के हिसाब से आत्मा की यात्रा तय की जाती है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, जिस भी व्यक्ति के कर्म बुरे होते हैं. मृत्यु के बाद उनकी आत्मा को कई तरह के कष्ट भोगने पड़ते हैं.
वहीं कर्म अच्छे होने यमलोक में पहुंचने पर प्रताड़ना नहीं झेलनी पड़ती. वहीं कर्मों के अनुसार दूसरी योनी में जन्म मिल जाता है. पुण्य कर्मों पर मुक्ति दी जाती है.
गरुड़ पुराण के अनुसार, आत्मा को किस मार्ग पर चलाया जाएगा. उसे जीवन मरण में फंसाया जाएगा या मुक्ति मिलेगी. यह सब कुछ उसके कर्मों से मिलता है.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है