Mar 11, 2024, 01:22 PM IST

गरूड़ पुराण में क्रोध को लेकर कही ये बातें जान लें, तो कभी नहीं करेंगे गुस्सा

Smita Mugdha

क्रोध या गुस्सा को लेकर भारतीय मान्यता है कि यह व्यक्ति के अच्छे कर्मों का भी नाश कर देती है. 

गरूड़ पुराण में भी कहा गया है कि क्रोध करना मनुष्य के लिए बहुत खतरनाक है और इससे सारे अच्छे कर्म मिट जाते हैं. 

गरूड़ पुराण में क्रोध को लेकर जो कहा गया है, अगर आप भी जान लें तो आज से ही गुस्सा करने की आदत तुरंत छोड़ देंगे.

गरुड़ पुराण के अनुसार क्रोध हमेशा नाश करता है यह मनुष्य के चिंतन और फैसले लेने की क्षमता को खत्म कर देता है. 

गरूड़ पुराण में कहा गया है कि क्रोध में सही फैसला नहीं ले सकते हैं. गुस्से में लिए फैसले पर बाद में पछतावा होता है.

जो लोग क्रोध पर नियंत्रण नहीं रख पाते, वह अक्सर गलत फैसले लेते हैं और हाथ में आए मौके को भी गंवा बैठते हैं. 

यही वजह है कि क्रोध को इंसान का शत्रु माना गया है और हर समझदार इंसान को इससे बचने की सलाह दी जाती है.

अगर आप भी जिंदगी में खुश और पॉजिटिव रहना चाहते हैं, तो आज से ही गुस्सा करना छोड़ खुश होना सीख लें. 

गरूड़ पुराण में क्रोध को लेकर कही गई बातों का हमेशा ध्यान रखें और आज से ही गुस्सा करने की आदत का त्याग कर दें.