Dec 3, 2023, 09:17 PM IST

श्री कृष्ण द्वारा दी गई 3 सीख का करें पालन, नहीं तो हो जाएगा सर्वनाश 

DNA WEB DESK

महाभारत के युद्ध के दौरान भगवान ने अर्जुन को जीवन का सार समझाया था.

पूरी मानव जाति के कल्याण के लिए श्री कृष्ण ने अर्जुन के माध्यम से यह उपदेश दिए थे.

एक बार अर्जुन ने श्री कृष्ण से मनुष्य के विनाश का कारण पूछा.

श्री कृष्ण कहते है सामान्य मनुष्य विषय का ध्यान करता है और विषय का ध्यान उसे आसक्त बना देता है. 

श्री कृष्ण के अनुसार इसी वजह से काम का जन्म होता है.

जब काम की पूर्ति नहीं होती तो उससे मनुष्य के अंदर क्रोध उत्पन्न होता है.

श्री कृष्ण कहते हैं मोह और काम ही मनुष्य के विनाश का कारण है.

काम और मोह की लालसा बढ़ने से सोचने की शक्ति भटक जाती है और मनुष्य की बुद्धि का नाश हो जाता है. 

बुद्धि का नाश ही मनुष्य के सर्वनाश का कारण बनता है. 

गीता के इन उपदेशों को अपने जीवन में उतारकर आप जीवन की हर मुश्किलों को दूर कर सकते हैं.