Jan 16, 2024, 03:19 PM IST

गीताप्रेस में रामचरितमानस का स्टॉक खत्म

Abhay Sharma

इन दिनों पूरा देश राममय हो गया है और जैसे-जैसे 22 जनवरी का दिन करीब आ रहा है, राम भक्तों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है. बता दें कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि तय हुई है, इस दिन रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. 

इस बीच, देश में भगवान राम और रामायण से संबंधित सामग्रियों और ग्रंथों की भारी मांग हो रही है. जिसके चलते गीताप्रेस के पास रामचरितमानस का स्टॉक तक खत्म हो गया है. 

बता दें कि जब से राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय हुई है, तब से देशभर से गीताप्रेस के पास रामचरितमानस पुस्तकों की रिकॉर्ड तोड़ मांग आ रही है और गीताप्रेस इसकी मांग को पूरा नहीं कर पा रही है.  

हालांकि स्थिति को देखते हुए अब गीताप्रेस ने अपनी स्पीड बढ़ा दी है और वहां रामचरितमानस की लगातार-धुआंधार छपाई चल रही है. 

 दरअसल गीताप्रेस के पास स्पेस भी कम है और इस स्थिति में जब रामचरितमानस की मांग लगातार बढ़ रही है तो गीताप्रेम नए ऑर्डर को पूरा नहीं कर पा रही है.  

हालांकि भगवान राम से जुड़ी पुस्तकों विशेषकर रामचरितमानस की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए गीताप्रेस तैयारी में जुट चुकी है और नई अत्याधुनिक प्रिटिंग मशीन लगाने की तैयारी कर रही है. 

इतना ही नहीं मांग को ध्यान में रखते हुए प्रेस रामचरितमानस को वेबसाइट पर अपलोड करेगा, जिसे आज यानी 16 जनवरी से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है.