Mar 24, 2023, 12:55 PM IST
नवरात्रि के बाद 22 अप्रैल 2023 को गुरु के मेष राशि में गोचर से गुरु चांडाल योग बन रहा है. देव गुरु बृहस्पति के मेष राशि में प्रवेश करने से पहले ही यहां राहु विराजमान होंगे. गुरु और राहु के राशि में एक साथ होने पर चांडाल योग बनता है.
गुरु चांडाल योग 6 महीने तक 3 राशि के जातकों को परेशान करेगा. राहु के 30 अक्टूबर को मेष राशि से निकलकर मीन में गोचर करने पर ही गुरु चांडाल योग खत्म होगा. इन 6 महीने तीन राशि के जातकों को सावधान रहना होगा.
मेष राशि - मेष राशि के जातकों पर चांडाल योग के 6 महीने बहुत ही भारी रहने वाले हैं. यह मेष राशि वालों के कार्य में रुकावट ला सकता है. आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है. स्वास्थ्य के प्रति भी सतर्क रहने की जरूरत है.
मिथुन राशि - आपको नौकरी व्यापार में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आपको आर्थिक नुकसान और स्वास्थ्य संबंधी परेशानी भी झेलनी पड़ सकती है. इस दौरान आपको जल्दबाजी में फैसले लेने से बचना चाहिए.
धनु राशि - धनु राशि के जो जातक व्यापार से जुड़े हुए हैं उन्हें कारोबार में हानि हो सकती है. आपको किसी भी लेन-देन के समय सावधान रहना चाहिए. आपके खर्च बढ़ने की वजह से आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है. वाहन चलाते समय सावधानी रखनी जरूरी है अन्यथा दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं.