Dec 28, 2023, 08:00 AM IST

गुरुवार को इन उपायों से होगी सौभाग्य की प्राप्ति, पैसे की नहीं रहेगी कमी

Nitin Sharma

नौ ग्रहों की स्थिति व्यक्ति के भाग्य को बनाती और बिगाड़ती है. ग्रहों के अच्छी स्थिति होने पर व्यक्ति को कई बार मेहनत से दोगुना फल​ प्राप्त होता है. वहीं कुंडली में ग्रह दोष या फिर ग्रह के कमजोर होने पर दिन रात मेहनत करने पर भी मन मुताबिक फल नहीं मिल पाता.

इन्हीं में गुरु बृहस्पति भी एक ग्रह हैं, जिनके कुंडली में कमजोर स्थिति में होने पर व्यक्ति के सुख सौभाग्य खत्म हो जाता है. जीवन में कष्ट और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

गुरुवार के दिन पूजन और कुछ उपाय करने से गुरु ग्रह मजबूत होता है. इस ग्रह के मजबूत होने पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. व्यक्ति को जीवन में सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

अगर आपकी कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर स्थिति में हैं या फिर गुरु दोष लग रहा है तो गुरुवार के दिन पीली चीजों का दान करें. इस दिन बेसन, केले, चने की दाल, केसर आदि का दान करें. इस दिन किसी गरीब को पीले वस्त्र भी दान कर सकते हैं. इससे गुरु भगवान प्रसन्नत होते हैं. 

कुंडली में गुरु को मजबूत करने के लिए गुरुवार के दिन भगवान विष्णु के साथ ही महादेव की पूजा करें. इस दिन भगवान की पूजा अर्चना के बाद बेसन के लड्डू का भोग लगाएं या फिर चने की दाल और गुड़ का भी भोलग लगा सकते हैं. हर गुरुवार को ऐसा करने से भगवान प्रसन्न होते हैं. सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं.

अगर आपके काम में बाधाएं उत्पन्न हो रही है. विवाह नहीं हो पा रहा है तो गुरुवार के दिन विवाहित महिलाओं को पीली चूडियां भेट करें. इसके अलावा अविवाहित लड़कियों को पीले वस्त्र दान करने से सभी समस्याएं दूर होती है. गुरु ग्रह के मजबूत होने के साथ ही दोष दूर हो जाते हैं. व्यक्ति को सफलता प्राप्त होती है.

गुरुवार के दिन गुरु कवच का जाप करें. नियमित रूप से इसका जाप करने से गुरु दोष दूर होने के साथ ही ग्रह कुंडली में मजबूत होता है.

गुरुवार के दिन स्नान के बाद गुरु स्त्रोत का पाठ करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. कुड़ली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होती है.