Jan 4, 2024, 08:11 AM IST

गुरुवार को भूलकर भी न करें ये काम, कंगाल हो जाएंगे आप

Nitin Sharma

हिंदू धर्म में गुरुवार को गुरु बृहस्पति का प्रिय दिन माना जाता है. गुरु बृहस्पति भगवान विष्णु का ही रूप है. इस दिन भगवान विष्णु की कृपा होने मात्र से ​व्यक्ति का भाग्य जागृत होता है.

इस दिन कुछ ऐसे काम भी हैं, जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए. गुरुवार को इन कामों को करने से बचना ही ज्यादा फायदेमंद है.

गुरुवार के दिन लगातार इन कामों को करने से भगवान नाराज होते हैं. व्यक्ति के जीवन को कष्टों से भर देते हैं. 

गुरुवार के दिन भूलकर भी बाल या फिर नाखुन नहीं कटवाने चाहिए. ऐसा करने से गुरु बृहस्पति रुष्ट हो जाते हैं. इससे कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर स्थिति में आ जाते हैं. जिसकी वजह से व्यक्ति का भाग्य चौपट हो जाता है, जीवन कष्ट और बाधाओं का सामना करना पड़ता है. इसका सीधा प्रभाव आर्थिक स्थिति पर पड़ता है. इसकी वजह से आर्थिक स्थिति में खराब हो जाती है.

आपके दैनिक कार्यों में बाल धोना भी शामिल है, लेकिन गुरुवार के दिन विशेष रूप से महिलाओं को बाल नहीं धोने चाहिए. इस दिन नहाने में भी सादे पानी का इस्तेमाल करना चाहिए. गुरुवार को महिलाओं के बाल धोने से कुंडली में गुरु ग्रह प्रभावित होते हैं, जो जीवन में उथल पुथल मचा सकते हैं.

गुरुवार के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा और व्रत करने वालों को भूलकर भी केले का सेवन नहीं करना चाहिए. इसकी वजह गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा की जाती है. माना जाता है कि इसमें भगवान विष्णु का वास होता है. ऐसा करने से धन संपत्ति को नुकसान होता है. व्यक्ति का भाग्य गर्त में जाने लगता है.

इस दिन भूलकर भी किसी से लेनदेन नहीं करना चाहिए. ज्योतिष के अनुसार, गुरुवार के दिन पैसों का लेनदेन करने से बचना चाहिए. इस दिन दिया हुआ धन बहुत ही मुश्किल से वापस आता है. इसलिए लेन देन करते समय सावधानी और सोच समझकर आगे बढ़ना चाहिए. इससे कुंडली में ग्रह की स्थिति प्रभावित होती है.

कुछ महिलाये या पुरुष गुरुवार के दिन घर में सफाई अभियान शुरू कर देते हैं. इस दिन ऐसा करना अशुभ होता है. गुरुवार के दिन साबुन-सर्फ से कपड़े भी नहीं धोने चाहिए. गुरुवार को किए इन कामों से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और इसका प्रभाव आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ देता है.