Sep 12, 2024, 03:16 PM IST

इन स्थितियों में न करें हनुमान चालीसा का पाठ

Aman Maheshwari

प्रभु श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए राम नाम का जाप करना चाहिए. राम नाम का जाप कर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं.

हनुमान जी की पूजा में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जाता है. भक्तों को हनुमान चालीसा के पाठ के समय कई बातों का ध्यान रखना होता है.

मंगलवार और शनिवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए खास होता है. लेकिन कई ऐसे स्थितियां हैं जब हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करना चाहिए.

तामसिक भोजन जैसे- मांस और मदिरा का सेवन कर हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आपके ऊपर संकट आ सकता है.

सूतक काल के दौरान पूजा-पाठ करने की मनाही होती है. इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी परहेज करना चाहिए.

हनुमान चालीसा का पाठ बिना नहाएं नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से हनुमान जी नाराज होते हैं. इन स्थितियों में पाठ करने से लाभ नहीं मिलता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.