Jun 11, 2024, 10:28 AM IST

इन देवी की वजह से अमर हैं हनुमान जी, जानें क्यों मिला बजरंगबली को ऐसा वरदान?

Aman Maheshwari

हनुमान जी ने भगवान राम के कार्यों को सिद्ध करने में उनका पूरा सहयोग किया था. सबसे पहले हनुमान जी ही माता सीता से मिलने के लिए गए थे.

माता सीता की खोज के लिए हनुमान जी समुद्र पार गए थे. वहां उन्होंने माता जानकी को प्रभु श्रीराम का दूत होने का विश्वास दिलाया था.

भगवान राम ने माता सीता को विश्वास दिलाने के लिए अपनी अंगूठी भेंट में भेजी थी.

अंगूठी देखने के बाद माता सीता को हनुमान पर विश्वास हो गया कि वह प्रभु राम द्वार ही भेजे गए दूत हैं.

हनुमान जी के दिल में भगवान राम के लिए अपार प्रेम देखकर देवी सीता प्रसन्न हो गई थी. माता सीता ने प्रसन्न होकर हनुमान जी को अमर होने का वरदान दिया था.

बजरंगबली ने माता सीता को यह विश्वास दिलाया कि बहुत जल्दी प्रभु श्रीराम उनको लेने के लिए आएंगे.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.