Aug 5, 2024, 01:13 PM IST

Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज पर पूजा की थाली में जरूर रखें ये चीजें

Aman Maheshwari

सावन में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज होती है. इस बार बुधवार, 7 अगस्त 2024 को हरियाली तीज का व्रत रखा जाएगा.

हरियाली तीज पर श्री गणेश भगवान की पूजा की जाती है. इस व्रत को करने से संतान प्राप्ति की इच्छा पूरी होती है.

हरियाली तीज पर व्रत की पूजा के लिए पूजा की थाली तैयार करते समय कई बातों का ध्यान रखें. पूजा की थाली में यहां बताई इन चीजों को जरूर रखें.

पूजा की थाली में पान के पत्ते जरूर रखें. इसमें भगवान विष्णु का वास माना जाता है. इन्हें पूजा में शामिल करना शुभ माना जाता है.

हरियाली तीज पर पूजा में कुमकुम और अक्षत भी रखें. कुमकुम वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनाए रखता है. इसे पूजा में अर्पित करें. इसके अलावा अक्षत भी थाली में जरूर रखें.

शादीशुदा महीलाओं को पूजा की थाली में पांच सुपारी अवश्य रखनी चाहिए. ऐसा करने से संतान का भाग्य भी खुल जाता है. सुपारी को श्री गणेश का प्रतीक माना जाता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.