Jan 8, 2024, 02:10 PM IST

हथेली पर दुलर्भ होता है ये निशान, चमका देता है भाग्य

Nitin Sharma

ज्योतिष और अंक शास्त्र की तरह ही हस्तदेखा शास्त्र का जीवन में बड़ा महत्व होता है. हथेलियों में बनी रेखाएं और उनके बीच में स्थित कुछ निशान व्यक्ति के स्वभाव से लेकर उसके वर्तमान और भविष्य के भेद को खोल देता है.

व्यक्ति के हाथ को देखकर ही व्यक्ति के भविष्य में वित्तीय स्थिति, पारिवारिक जीवन, करियर से लेकर सभी संबंधित जानकारी का पता लगाया जा सकता है.

हथेली पर A का निशान देखने को मिलता है. यह बेहद दुलर्भ होते हैं. इनमें विशेष रूप से कुछ क्वालिटी होती हैं, जो इन्हें धनवान बनाती हैं. 

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की हथेली के बीच में A का निशान होता है. ऐसे लोग बहुत ही धनवान होते हैं. इनकी बिजनेस में खास रुचि होती है. ऐसे व्यक्तियों का स्वभाव भी काफी मिलनसार होता है. यह सभी को साथ लेकर चलने वाले होते हैं. यह अपने से जुड़े लोगों की हर जरूरत का ध्यान रखते हैं.

जिन लोगों के हथेलियों के बीच में A का निशान बनता है. उन्हें बहुत ही शुभ माना जाता है. हस्तरेखा के अनुसार, ऐसे लोग दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. यह लोग सूझबूझ से अपने सभी काम बना लेते हैं. यह बहुत ही दृढ़ संकल्पी होते हैं, जब तक काम पूरा ना हो जाए, उससे पीछे नहीं हटते.

जिन लोगों की हथेली पर A का निशान बना होता है. ऐसे व्यक्तियों में आत्मविश्वास की कमी नहीं होती. यह बहुत ही ईमानदारी से अपने काम पूरे करते हैं. इनक दिमाग काफी तेज होता है. इसके बल पर यह लोग अपने भविष्य को अच्छा कर लेते हैं. इन लोगों को जीवन में कभी भी धन संबंधित समस्या का सामना नहीं करना पड़ता. यह बिजनेस को अच्छी तरह से संभालते और नया बिजनेस खड़ा कर देते हैं.

हथेली पर A का निशान बताता है कि ऐसे व्यक्ति के साथ पार्टनरशिप में बिजनेस किया जा सकता है. इन पर आंख बंद करके विश्वास कर सकते हैं. यह कभी धोखा नहीं देते. जीवन में साथ देने के साथ ही ये लोग धनवान होते हैं. जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती. इन्हें पता होता है कि कब कहां और कितना बोलना है. यही वजह है कि इनके रिश्ते लंबे चलते है.

हथेली पर A का निशान वाले लोग अपने परिवार से बेहद प्यार करते हैं. यह परिवार के प्रति सर्मपण का भाव रखते हैं. धर्म कर्म में भी इनका ध्यान होता है. यह दान पुण्य के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. ये लोग नौकरी में भी अपने उच्च अधिकारियों को अपने प्रसन्न रखने के साथ ही उनका ध्यान रखते हैं.