Mar 22, 2024, 01:52 PM IST

होली पर घर के बाहर लगाएं ये 5 पौधे, कई पीढ़ियों तक नहीं होगी धन की कमी

Nitin Sharma

पेड़ पौधे लगाना वातावरण को शुद्ध करने के साथ ही धार्मिक रूप से भी बेहद खास होते हैं. ये आपके जीवन में कई समस्याओं को खत्मकर देता है. 

धार्मिक मान्यता है कि जब किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है. तब उसके अंतिम संस्कार में करीब एक पेड़ की लकड़ियां जलाई जाती है. ऐसे में वृक्षारोपण के ऋ​ण से मुक्ति मिल जाती है. 

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, होली के मौके पर पौधे लगाने मात्र से आपके जीवन में बाधाएं और संकट खत्म हो जाते हैं. मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर धनवर्षा करती हैं. 

अगर आप परेशानी और धन संबंधी समस्याओं से मुक्ति पाना चाहते हैं तो इन 5 पौधों को घर के बाहर या सड़क पर लगा दें. इससे जीवन में दिन दोगुनी तरक्की होगी. ग्रहों के दोष मुक्ति मिलेगी.

अगर आप पर मंगल ग्रह चल रही है या कुंडली में मंगल दोष लगा है तो हनुमान मंदिर या रामदरबार के पास हरसिंगार के 2 पौधे लगा दें. इससे सभी कष्ट दूर हो जाएंगे.

कुंडली में शुक्र दोष से जूझ रहे हैं तो घर के बाहर या सड़क किनारे गूलर का एक पौधा लगा दें. इससे शुक्र दोष दूर हो जाता है. लग्जरी चीजें प्राप्त होती है.

राहु और केतु ग्रह की अशुभ प्रभाव से बचने के लिए होली पर अश्वगंधा या बरगद के 7 पौधे लगा दें. इससे आपकी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी. धन की आवक बढ़ेगी.

न्याय के देवता शनि की तिरछी दृष्टि से परेशान हैं तो होली पर बरगद, पीपल या शमी के 7 पौधे लगा दें. इन्हें घर के बाहर या किसी भी अलग अलग जगहों पर लगा सकते हैं. इससे शनि की कृपा प्राप्त होगी. 

कुंडली में सूर्यदेव नीच स्थान में हैं. इसकी वजह से जीवन में बाधाएं आ रही हैं तो आक का एक पेड़ लगा दें. इससे सूर्य ग्रह की कृपा प्राप्त होगी. हर काम में तरक्की प्राप्त होगी. 

जिस भी व्यक्ति पर राहु की नजर पड़ती है. उसका जीवन बर्बाद हो जाता है. ऐसे में राहु ग्रह की बुरी नजर से बचने के लिए चंदन,अनार, नीम या पीपल में से किसी भी एक के 7 पौधे लगा दें. इससे राहु ग्रह उच्च स्थान में स्थापित होगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)