Mar 14, 2024, 11:54 AM IST

रामायण काल में कैसे खेली जाती थी होली, AI ने दिखाई तस्वीरें

Nitin Sharma

रंगों का त्योहार होली आने में अब सिर्फ कुछ ही समय बाकी रह गया है. मथुरा वृंदावन में इस त्योहार की शुरुआत हो चुकी है. 

रंगों के त्योहार होली को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. यह हिंदूओं के बड़े त्योहारों में से एक है. 

होली को प्रेम का त्योहार माना जाता है. यही वजह है कि कहीं पर रंग तो कुछ जगहों पर फूलों की होली खेली जाती है. 

आइए इसबीच जानते हैं कि रामायण काल में होली खेली जाती तो कैसा माहौल होता. किस तरह रंगों का त्योहार मनाया जाता. 

इस पर एआई ने रामायण काल में श्रीराम और सीता से लेकर अयोध्या में होली के त्योहार की कुछ तस्वीरें पेश की है. अगर रामायण काल में होली खेली जाती तो कुछ ऐसा ही नजारा होता.

एआई की तस्वीरों में भगवान श्रीराम से लेकर माता सीता और लक्ष्मण भी रंग बिरंगे नजर आ रहे हैं. यह बेहद मनमोहक दृश्य है.

भगवान के साथ ही अयोध्या की प्रजा भी अलग अलग रंग और गुलाल में लिपटी हुई है. 

लोग एक दूसरे को रंग लगाने के साथ ही खूब मिठाई खिला रहे हैं. भगवान भी होली के त्योहार मदमस्त दिख रहे हैं.