Apr 5, 2023, 02:32 PM IST
गिरे हुए पैसे मिलना शुभ या अशुभ? उठाने से पहले जान लें ये 5 बात
Ritu Singh
गिरे पैसे मिलते ही चेहरे पर चमक आ जाती है लेकिन क्या इसे उठाना शुभ होता है? ज्योतिष और वास्तु की नजर में इसे उठाने से पहले कुछ बातें जान लें.
सिक्के का मिलना बहुत शुभ होता है.ये संकेत पूर्वजों के आशीर्वाद का होता है. इसे अच्छे भाग्य का प्रतीक भी माना जाता है.
यदि आप आवश्यक काम से जा रहे हैं और रास्ते में सिक्का या नोट गिरा मिले तो ये इस बात का संकेत है कि आपको काम में सफलता प्राप्त होगी.
काम से वापस घर लौटते हुए रास्ते में गिरे पैसे मिलें तो यह संकेत हैं कि जल्द ही आर्थिक लाभ होने वाला है.
सड़क पर मिले कुछ पैसों को जरूरतमंदों को देना चाहिए इससे आपको रूपये उठाने का दोष नहीं लगता.
अगर गिरे पैसे के हकदार को आपको पता है और ऐसे पैसे उठा रहे तो ये पैसे आपके लिए बिलकुल भी शुभ नहीं होंगे.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..