Jun 11, 2023, 12:27 PM IST

तिजोरी और झोली इन 4 लोगों की हमेशा रहती है खाली, बाबा नीम करौली से जान लें

Ritu Singh

कैंचीधाम स्थित बाबा नीम करौली की बात मानकर देशी ही नहीं, विदेशी भी दुनिया में नाम-पैसा और शौहरत कमा चुके हैं.

बाबा अपने भक्तों को हमेशा चेताया करते थे कि की कुछ लोगों के घर की तिजोरी और झोली उनकी कुछ आदतों के कारण ही खाली रहती है.

बाबा का कहते थे जो लोग धन की कद्र नहीं करते और धन का संचय न कर बर्बाद करते हैं उनके हाथ से जमी जमाई गृहस्थी और धन उजड़ जाता है.

बाबा का कहना था कि धन  टिका रहे इसके लिए धन का सही इस्तेमाल करना चाहिए. धनवान बनना आसान होगा अगर धन का सही जगह उपयोग करना आएगा, वरना धन आते ही चला जाएगा,

धन को घर की तिजोरी में बंद कर नहीं बचाया जा सकता. उन लोगों की तिजोरी से रखा धन भी निकल जाता है जो ज्यादा पैसा देखकर काम करना छोड़ आराम करना शुरू कर देते हैं.

ऐसे लोग हमेशा तंगी में रहते हैं जो धन को किसी की मदद या धार्मिक कार्य के लिए देने में भी कंजूसी करते हैं.