Apr 17, 2023, 03:57 PM IST
सपने में सांप काट ले तो जानें आगे क्या होने का है ये संकेत
Ritu Singh
हिंदू धर्म में सांप को देव तुल्य माना गया है और सांपने में इसे खुज को डसते हुए देखना कुछ संकेत देता है.
अगर सपने में किसी को सांप काट लेता है तो उसे आने वाले समय में कोई गंभीर बीमारी हो सकती है.
सपने में सांप आपके पीछे पड़ा हो लेकिन काट न सके तो ये किसी मुसीबत का अंत का संकेत है और सफलता का भी.
सपने में कोई सांप मुंह खोले दिखे और उसके दांत नजर आएं तो ऐसा माना जाता है कि आने वाले समय में आपके साथ कुछ बहुत ही अशुभ होने वाला है.
सपने में कोई सांप मुंह खोले दिखे तो समझ लें कोई अपना आपको धोखा दे सकता है या फिर बिजनस में बड़ा नुकसान हो सकता है.
सपने में सफेद रंग का सांप देखते हैं तो ऐसा सपना शुभ माना जाता है. ये बिजनस में धन लाभ के साथ ही तरक्की का संकेत है.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..