Apr 20, 2023, 08:20 PM IST

नीम करोली बाबा के ये सिद्धांत दूर करेंगे सभी कष्ट, इन्हीं में छिपा है धनवान बनने का राज

Aman Maheshwari

नीम करोली बाबा को 20वीं सदी के महान संतों में गिना जाता है. इनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन्हें भारत ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोग मानते हैं.

बाबा नीम करोली को अपने अद्भुत चमत्कारों के चलते विश्व भर में खूब प्रसिद्धि मिली है. बाबा के अनुयायी उन्हें बजरंगबली की अवतार मानते हैं. बाबा ने जीवन में सुखी और धनवान बनने के कई नियम व सिद्धांत बताएं हैं.

व्यक्ति को हमेशा धन सोच-समझ कर उपयोग करना चाहिए. जीवन में धन अधिक मात्रा में होने पर इसका फालतू खर्च नहीं करना चाहिए. धन को सही लोगों की मदद के लिए इस्तेमाल करना चाहिए. जो धन गरीबों और जरूरतमंद के काम न आए वह व्यर्थ है.

बाबा का कहना है कि व्यक्ति को कभी भी धन कोष नहीं भरने चाहिए. जब तक आप धन को खर्च नहीं करेगें तब तक और धन नहीं आएगा. धन एकत्र करने पर वह एक दिन अवश्य खाली हो जाएगा. ऐसे में व्यक्ति का धन का वितरण और खर्च करते रहना चाहिए. 

व्यक्ति को कभी भी स्वयं को गरीब नहीं समझना चाहिए. व्यक्ति हमेशा चरित्र से व्यवहार से अमीर होता है. व्यक्ति को हमेशा भगवान की आस्था में विश्वास रखना चाहिए. भगवान के प्रति आस्था एक ऐसा किमती रत्न है जो आपको सही मायने में अमीर बनाता है.