May 26, 2023, 10:27 PM IST

क्या है हिंदू धर्म में 33 करोड़ देवी-देवताओं का सच, जानें यहां

Aman Maheshwari

हिंदू धर्म में 33 कोटी देवी-देवताओं के बारे में बताया गया है. कोटी का अर्थ करोड़ और प्रकार होता है. ऐसे में 33 कोटि देवी-देवताओं के बारे में क्या सच हैं यह जानते हैं.

33 कोटि देवी-देवताओं के लिए इस शब्द का संबंध प्रकार से माना गया है. ऐसे में 33 करोड़ देवी-देवताओं की धारणा को गलत माना जाता है.

हिंदू धर्म में इसका अर्थ 33 प्रकार के देवताओं से माना जाता है. इनमें से 12 आदित्य, 8 वसु, 11 रुद्र और 2 अश्विनी कुमार देव हैं. इन सभी देवताओं को जोड़कर 33 प्रकार के देवता माने जाते हैं.

33 प्रकार के देवी-देवताओं में 8 वसु के नाम धर, ध्रुव, सोम, अह, अनल, अनिल, प्रत्यूष तथा प्रभाष हैं.

सभी प्रकार के देवताओं में 11 रुद्र के नाम यह सब हैं. कपाली, पिंगल, भीम, विरुपाक्ष, विलोहित, शास्ता, अजपाद, अहिर्बुध्न्य, शंभु, चंड और भव

हिंदू धर्म ग्रथों में अश्विन कुमार सूर्यदेव की जुड़वा संतान मानी जाती है. इनका वर्णन नासत्य और द्स्त्र के रूप में किया गया हैं.