Apr 28, 2023, 06:07 PM IST
20वीं सदी के महान संतों में गिने जाने वाले नीम करोली बाबा ने जीवन में सफलता के लिए कई सारे मंत्र बताए हैं. कई लोगों का उनके मार्गदर्शन से जीवन में बहुत ही सफल हुए हैं.
उत्तराखंड में मौजूद बाबा के कैंची धाम में कई बड़ी हस्तियां और बड़े लोग दर्शन के लिए पहुंचते रहते हैं. नीम करोली बाबा के भक्त उन्हें हनुमान जी का अवतार मानते हैं. चलिए लक्ष्य प्राप्ति के लिए बाबा के बताई गई बातों के बारे में बताते हैं.
नीम करोली बाबा ने व्यक्ति को चिंता में समय व्यस्त न करने के लिए कहा है. बाबा का मानना है कि व्यक्ति के चिंता करने से उसका समय व्यर्थ जाता है और वह सफल नहीं हो पाता है. सफल होने के लिए व्यक्ति को चिंतन करना चाहिए.
व्यक्ति को कभी भी अपने बीते हुए दिन और इस दौरान हुई गलतियों पर रोना नहीं चाहिए. ऐसा करने व्यक्ति को सफल होने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
व्यक्ति को बीते समय में हुई गलतियों से सीखते हुए आगे बढ़ जाना चाहिए. व्यक्ति को बीते समय में हुई गलतियों को कभी बी दोहराना नहीं चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति सफल बनता है.
व्यक्ति को कभी भी अपने कर्म नहीं छोड़ने चाहिए. व्यक्ति को अच्छे और बुरे समय में अच्छे कर्म करने चाहिए. बुरे कर्म और बुरे विचारों से व्यक्ति असफल होता है. ऐसे में आपको बुरे कर्में से दूर रहना चाहिए.