May 5, 2023, 10:45 AM IST

गुलाब के ये उपाय करने से होगा धन लाभ, हमेशा भरी रहेगी तिजोरी

Aman Maheshwari

खुशबूदार गुलाब के फूल से उपाय करके धन लाभ प्राप्त कर सकते हैं साथ ही कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं. तो चलिए गुलाब के इन उपायों के बारे में जानते हैं.

धन प्राति के लिए गुलाब के इस उपाय को करना चाहिए. आप शुक्रवार की शाम को गुलाब में कपूर का टुकड़ा रखकर जला लें. बाद में इसे मां लक्ष्मी को अर्पित करें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और धन लाभ होगा.

मंगलवार के दिन लाल चंदन, लाल गुलाब और रोली को लाल कपडे़ में रखकर हनुमान जी के समक्ष रख दें. 1 हफ्ते बाद इसे अपनी दुकान की तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से आपकी तिजोरी हमेशा भरी रहेगी.

आपको कर्ज से मुक्ति पानी है तो इसके लिए भी आप गुलाब के उपाय कर सकते हैं. इसके लिए 5 फूल लेकर सफेद रुमाल के चारों कोनों पर एक एक फूल बांध दें. एक फूल बीच में बांध दें. इस पोटली को किसी नदी में बहा दे इससे कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी.

धन की प्राप्ति के लिए 5 गुलाब, थोड़े चावल और 1 ढेली गुड़ को सफेद रुमाल में बांधकर सोमवार को 21 बार गायत्री मंत्र का जाप कर मां लक्ष्मी को अर्पित कर दें. इससे धन लाभ होगा.