Apr 26, 2023, 03:46 PM IST

विवाह की रुकावटों को दूर करेंगे हल्दी के ये उपाय, आज ही आजमाएं

Aman Maheshwari

लोगों को कई बार विवाह में देरी का सामना करना पड़ता है. लोग शादी में देरी की वजह से बहुत ही परेशान हो जाते हैं. ऐसे में वह परेशान होकर कई उपाय करने लगते हैं.

लोगों को कई बार विवाह में देरी का सामना करना पड़ता है. लोग शादी में देरी की वजह से बहुत ही परेशान हो जाते हैं. ऐसे में वह परेशान होकर कई उपाय करने लगते हैं.

एक पीले कपडे़ में सात हल्दी की गांठ, सात सुपारियां और एक जनेऊ में 7 गांठें लगाकर मां दुर्गा की प्रतिमा के पास रखें. ऐसा करने से शादी के योग बनते हैं.

विवाह की बाधाओं को दूर करने के लिए पीले कपड़े में हल्दी की गांठ कुंवारी लड़कियों को हाथ में सीधे हाथ में बांधनी चाहिए. इस पोटली को सिरहाने रखकर सोने से भी शादी के योग बनते हैं.

जल्द शादी के लिए भगवान गणेश जी को हल्दी का टीका लगाना चाहिए. गणेश जी को हल्दी का टीका लगाने और पूजा करने से जल्द शादी होती है और अच्छा पार्टनर मिलता है.

सूर्यदेव को जल का अर्घ्य देते समय पानी में थोड़ी सी हल्दी मिलानी चाहिए. साथ ही सुर्य मंत्रो के साथ अर्घ्य देना चाहिए. इस उपाय से जल्द ही शादी हो जाती है.