May 11, 2023, 10:58 AM IST

कुंडली के इन 5 दोषों के कारण शुरू होता है बुरा वक्त, आर्थिक स्थिति पर पड़ता है प्रभाव

Aman Maheshwari

व्यक्ति की कुंडली में कोई शुभ ग्रह अशुभ ग्रह के साथ संयोजन करें तो कुंडली नें दोष लगता है. कुंडली नें लगने वाले ऐसे 5 दोषों के बारे में ज्योतिष शास्त्रों में बताया गया है जो व्यक्ति के जीवन पर बुरा असर करते हैं.

आपको कुंडली के इन 5 खतरनाक दोषों के बारे में बताते हैं जो आर्थिक स्थिति के साथ-साथ जीवन को भी प्रभावित करते हैं.

कालसर्प दोष - जब कुंडली में राहु-केतु एक साथ होते हैं तो कालसर्प दोष लगता है. कुंडली में कालसर्प दोष होने से व्यक्ति को जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ता है.

केंद्राधिपति दोष - कुंडली में यह दोष बृहस्पति और बुध के कारण लगता है. यह दोष बहुत ही गंभीर और प्रभावी होता है. इस दोष के कारण नौकरी और करियर में परेशानी होती है.

गुरु चांडाल दोष - व्यक्ति की कुंडली में राहु और बृहस्पति के एक साथ होने से गुरु चांडाल दोष लगता है. इसते कारण पाचन तंत्र में समस्या और फिजूल खर्च जैसे प्रभाव देखने को मिलते हैं.

पितृ दोष - राहु या केतु के साथ सूर्य ग्रह के संयोजन से पितृ दोष लगता है. पितृ दोष के लगने से पितृ नाराज हो जाते हैं.

मंगल दोष - मंगल दोष के कारण रिश्ते में तनाव की स्थिति पैदा होती है. मंगल दोष विवाह में बाधां का कारण भी बनता है. इन दोषों के उपाय के लिए रोजाना 11 बार “ॐ नम: शिवाय” मंत्र का जाप करें और भगवान शिव की पूजा करें.