Jun 4, 2025, 09:07 AM IST
1,10,19 और 28 को जन्मे लोग कैसे होते हैं?
Ritu Singh
1,10,19 और 28 को अगर आपका जन्म हुआ है तो आपका मूलांक 1 है.
मूलांक 1 पर सूर्य का प्रभाव होता है इसलिए उसके गुण भी इसमें आते हैं. लेकिन कुछ खामियां भी होती हैं.
मूलांक 1 वाले व्यक्ति ईमानदार और न्यायप्रिय होते हैं. ये आशावादी और आत्मविश्वासी होते हैं. ये अडिग रहते है, स्वतंत्र सोच और सैद्धान्तिक जीवन जीते हैं.
इनमें नैसर्गिक नेतृत्व का गुण होता है. वह अच्छे नेता और कुशल प्रशासक होते हैं. निडरता, हाई थिंकिंग, हाई लिविंग होती है.
1 मूलांक वाले व्यक्ति कठोर परिश्रम, कड़ा संघर्ष करते है. लेकिन दूसरों पर एकाधिकार करने की प्रवृत्ति स्वाभाव में कूटकूटकर बनी होती है.
मूलांक 1 वाले लोग किसी पर निर्भर रहना पसंद नहीं करते हैं. किसी के अधीन रहकर काम करना पसंद नहीं है.
लोग भले ही बाहर से कठोर दिखाई दें तो लेकिन अंदर से कोमल और प्रेम करने वाले होते हैं. ये जिन्हें चाहते हैं, उन्हें पूरी जिंदगी चाहते हैं.
हालांकि ये लोग उग्र स्वाभिमानी होते हैं और अक्सर उन्हें घमंडी और अहंकारी बता दिया जाता है, क्योंकि स्वाभिमान और अहंकार के बीच फरक बहुत बारीक होता है.
1 मूलांक वाले व्यक्ति कठोर परिश्रम, कड़ा संघर्ष करते है. लेकिन दूसरों पर एकाधिकार करने की प्रवृत्ति स्वाभाव में कूटकूटकर बनी होती है.
1 मूलांक नेता, प्रशासक, अधिकारी और धर्म उपदेशक होते हैं.
ऐसे जातक लोगों के साथ बहुत जल्द निकटता बढ़ा लेते हैं और अपनी मधुर वाणी व सरल व्यवहार से सामने वाले का मन बहुत जल्द जीत लेते हैं.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..