Dec 17, 2023, 04:08 PM IST

जानें कैसे हुआ श्रृष्टि के पालनहार श्री विष्णु का जन्म

DNA WEB DESK

शिव पुराण के अनुसार भगवान शंकर ने विष्णु जी को उत्पन्न किया था.

मान्यताओं के अनुसार एक बार शिव जी ने माता पार्वती से कहा कि कोई ऐसा पुरुष होना चाहिए जो जगत का पालनहार बन सके.

इसके बाद शक्ति के प्रभाव से श्री विष्णु की उत्पत्ति हुई.

कमल जैसी आंखें, चतुर्भुज और कौस्तुकमणि से सुशोभित होने की वजह से उनका नाम विष्णु पड़ा.

शंकर जी ने विष्णु जी को बताया कि उन्होंने लोगों को सुख देने के लिए उन्हें उत्पन्न किया है. इसलिए तुम कार्य साधना के लिए तप करो.

कथाओं के अनुसार विष्णु जी ने तप किया लेकिन उन्हें शंकर जी के दर्शन नहीं हुए. 

इसके बाद फिर से उन्होंने तप किया और उनके शरीर से जलधाराएं निकलने लगीं.

चारों तरफ पानी ही पानी हो गया जिसके कारण उनका नाम नारायण पड़ा.

यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं, मान्यताओं और धर्मग्रंथो पर आधारित हैं. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें.