Jan 14, 2024, 08:17 AM IST

जानें कितने दिनों तक लंका में रही थी माता सीता

Nitin Sharma

शादी के कुछ समय बाद ही जब भगवान राम को राजा बनाया जा रहा था. तभी कैकेयी ने श्रीराम के लिए वनवास मांग लिया.

भगवान श्री राम को माता सीता के साथ 14 साल का वनवास मिल गया. उनके साथ ही लक्ष्मण भी वनवास पर चले गये. 

वनवास के दौरान श्रीराम, सीता और लक्ष्मण जी को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. 

वनवास के दौरान सबसे मुश्किल समय सीता का हरण था. रावण भिक्षा मांगने के बहाने सीता का हरण कर ले गया. 

माता सीता के हरण का पता लगते ही भगवान श्रीराम ने वानर सेना के साथ लंका पर आक्रमण कर रावण का वध किया और माता सीता को उसकी कैद से छुड़ा लिया.

इसबीच बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि आखिरी माता सीता रावण की लंका में कितने दिनों तक रही थी. राम उन्हें कितने दिनों बाद लेकर वापस अयोध्या पहुंचे थे. 

रामायण में बताया गया है कि माता सीता ने करीब सवा साल लंका में बिताये थे. 

माता सीता 435 दिनों तक रावण की कैद में लंका की अशोक वाटिका में रही थी.