Aug 14, 2024, 01:15 PM IST

राखी बांधते समय कितनी गांठ लगाएं?

Aman Maheshwari

रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के आपसी प्रेम और स्नेह का प्रतीक है. रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं.

इस साल रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त दिन सोमवार को मनाया जाएगा. रक्षाबंधन पर कई नियमों का पालन भी करना होता है. 

भाई को राख बांधते समय बहनों को गांठ बांधते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए. राखी में तीन गांठ लगानी चाहिए.

राखी बांधते समय तीन गांठ लगाना शुभ और मंगलकारी माना जाता है. जब बहन भाई की कलाई पर राखी बांधे तो तीन गांठ लगाएं.

राखी में तीन गांठ बांधना बहुत ही अच्छा होता है. पहली गांठ भाई की लंबी उम्र के लिए होती है. दूसरी गांठ बहन की लंबी उम्र के लिए होती है. तीसरी गांठ दोनों के रिश्ते की मजबूती के लिए होती है.

इसके अलावा मान्यताओं के अनुसार, इन तीन गांठ का संबंध देवताओं से होता है. इसका संबंध तीन देवता ब्रह्मा, विष्णु और महेश से होता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.