Jun 4, 2025, 09:06 AM IST

श्रीकृष्ण उम्र में राधा से कितने छोटे थे?

Ritu Singh

  राधा और कृष्ण ने एक दूसरे से विवाह नहीं हो सका था, लेकिन उनका प्रेम आज भी अमर और आदर्श माना जाता है.

 लेकिन क्या आप जानते हैं? इन दोनों की पहली मुलाकात कैसे हुई और इनका प्यार कैसे पनपा? और राधा-कृष्ण की उम्र में कितना अंतर था? 

राधा ने पहली बार भगवान कृष्ण को तब देखा था जब यशोदा उन्हें बाँध रही थीं. 

 पहली बार कृष्ण को देखकर राधा बेहोश हो गई थीं. राधा कृष्ण को देखते ही उनसे प्रेम करने लगीं. 

राधा को ऐसा महसूस हुआ जैसे पिछले जन्म में उनका कृष्ण से कोई संबंध था. 

 कृष्ण भी ऐसी ही स्थिति में थे. वह भी राधा को देखकर व्याकुल हो गए थे. 

भगवान कृष्ण को दो चीजें सबसे ज्यादा प्रिय थीं, एक बांसुरी और दूसरी राधा रानी. 

 लेकिन कृष्ण, राधा से उम्र में छोटे थे. दोनों के बीच 5 साल का अंतर था और राधा 5 साल कृष्ण से बड़ी थीं.

भगवान कृष्ण भी राधा की याद में मोर पंख और वज्रयंती की माला पहनते थे. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)