Mar 30, 2025, 07:37 AM IST
भगवान विष्णु के अवतार कल्कि को जन्म लेने में अभी कितना समय बाकी है?
Ritu Singh
कलयुग का अंत भगवान विष्णु के 10 वें अवतार कल्कि करेंगे.
तिरुपति श्री सिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि के अनुसार भगवान कल्कि यूपी के संभल में विष्णु प्रिया परिवार में जन्मेंगें.
लेकिन कल्कि को जन्म लेने में अभी कितना समय बाकी है? क्या ये सवाल आपके मन में भी उठता है?
तो चलिए जानें कि भगवान विष्णु के कल्कि अवतार कब धरती पर आएंगे.
सिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि के अनुसार भगवान कल्कि का जन्म कलयुग के अंतिम चरण में होने वाला है और ये वक्त आने में अभी...
लाखों वर्ष लगेंगे. इसलिए क्योंकि अभी कलयुग का पहला चरण चल रहा है और कलयुग के 4 चरण हैं.
कलयुग के पहले चरण का अभी केवल 28वां बिन सदी चल रहा है जबकि एक चरण में 72 बिन सदी होते हैं.
यानी पहले चरण के 72 चरण का वर्तमान में 28वां बिन सदी चरण है और अभी पहले चरण में और 44 चरण बाकी हैं.
यानी कलयुग के अंत आने में अभी लाखों साल लगेंगे और कल्कि का जन्म भी लाखों साल बाद ही होगा.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..