Jun 27, 2024, 05:43 PM IST

नागा साधुओं ने अहमद शाह अब्दाली से ऐसे बचाया था गोकुल

Abhay Sharma

भारतीय इतिहास में कई ऐसे युद्ध हुए, जिनके बारे में सुनकर आज भी लोग सहम जाते हैं. इतिहास के पन्नों में ज्यादातर युद्ध राजाओं-मुगलों की सुनने को मिलती है.

लेकिन, इतिहास के पन्नों में एक ऐसे युद्ध का भी जिक्र मिलता है, जो नागा साधुओं ने लड़ी थी. बता दें कि नागा साधुओं की ये लड़ाई अहमद शाह अब्दाली से हुई थी. 

दरअसल, दिल्ली-मथुरा पर आक्रमण करने के बाद  अब्दाली ने गोकुल पर हमला कर दिया, क्योंकि गोकुल में बहुत सारे मंदिर थे और खजाना भी खूब था..

एक इंटरव्यू के लेखक अक्षत गुप्ता बताते हैं कि जब आक्रमण करने के लिए अब्दाली अपने कमांडर सरदार खान के साथ पूरी आर्मी लेकर गोकुल पहुंचा...

तो वहां मौजूद नागा साधुओं का एक छोटा सा जत्था अब्दाली के पूरे आर्मी से भिड़ गया. अब्दाली के सौ-सौ सैनिकों पर एक नागा साधु भारी पड़ा था. 

इस युद्ध में करीब 2000 नागा साधु वीरगति को प्राप्त हुए थे, लेकिन उन्होंने दुश्मन की सेना को चार कदम भी आगे बढ़ने नहीं दिया. 

अब्दाली की सेना जहां थी, वहीं नागा साधुओं ने ढेर कर दिया, जो बचे वो फिर पीछे हटकर भाग गए. इस तरह नागा साधुओं ने गोकुल और वहां के मंदिरों की रक्षा की..