Apr 9, 2024, 03:00 PM IST

स्ट्रेस से दूर रहना है तो मान लें प्रेमानंद महाराज की बात

Aman Maheshwari

वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज अपने विचारों से लोगों का मार्गदर्शन देते हैं. कई लोग उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाते हैं.

सोशल मीडिया पर अक्सर उनके विचारों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसे ही एक वीडियो में प्रेमानंद जी महाराज स्ट्रेस और ओवरथिंकिंग कम करने के बारे में बता रहे हैं.

उनसे एक भक्त ने कहा कि दिनभर में 15-16 घंटे काम करने के बाद स्ट्रेस होता है. इससे कैसे बच सकते हैं. इसपर प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि, नाम जप से स्ट्रेस को कम कर सकते हैं.

आप जब दिन में 15-18 घंटे काम करते हैं तो हर एक घंटे के बाद राधा बोलेंगे तो कुछ घाटा नहीं होगा. आप काम के बीच में भगवान का नाम लें और चमत्कार देखें.

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि, इंसान को धन और पद से कभी भी सुख नहीं मिलेगा. व्यक्ति इसी के बारे में सोचकर ओवरथिंकिग में पहुंच रहा है.

क्या सोचने से चीजें संभल जाती हैं? सोचने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. इंसान को अपना सारा ध्यान श्री जी और ठाकुर जी में लगाान चाहिए. इससे सब मंगल होने लगेगा.

व्यक्ति को सुख केवल विचारों में मिलता है. अगर हमारे विचार अच्छे हैं तो नमक रोटी खाकर भी सुखी रह सकते हैं. अगर विचार सही नहीं है तो व्यक्ति धन होते हुए भी दुखी रहता है.

इंसान को काम करते समय भगवान का नाम लेना चाहिए. काम करने के बाद एक मिनट हाथ जोड़ें आपने 18 घंटे जो भी काम किया है उसको प्रभु के चरणों में समर्पित कर दें. इससे आपको परमानंद मिलेगा.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.