Jun 4, 2025, 09:06 AM IST
द्रौपदी के साथ कौन-कितना समय बीताएगा, कैसे हुआ था ये समझौता?
Ritu Singh
स्वयंवर में द्रौपदी ने अर्जुन को पति के रूप में चुना था लेकिन माता कुंति के एक वचन के कारण
द्रौपदी को 5 पांडवों से विवाह करना पड़ा था. पांच पतियों की पत्नी द्रौपदी के साथ पांडव कैसे समय गुजारें इसको लेकर एक समझौता हुआ था.
संतान को जन्म देने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने पांडवों को एक सुझाव दिया था और ये सुझाव ये था कि...
द्रौपदी साल में एक बार किसी एक ही पांडवों के साथ समय व्यतीत करें.
साथ ही जिस समय वह अपने कक्ष में किसी एक पांडव के साथ हो तो उनके कक्ष में कोई और पांडव प्रवेश न करें.
इस समझौते के तहत 1-1 साल के समय अंतराल के लिए हर पांडव के साथ रहती थी.
उस समय किसी दूसरे पांडव को द्रौपदी के आवास में घुसने की अनुमति नहीं थी.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..