Apr 13, 2025, 09:51 PM IST
नदी में दिखे सांप, तो करनी चाहिए पूजा या नहीं?
Smita Mugdha
भारत की नदियों में सांपों का मिलना बहुत आम बात है और अक्सर इसे लेकर लोगों के मन में कई सवाल रहते हैं.
हिंदू धर्म में सांपों और नदी दोनों की ही पूजा की जाती है. लोगों के मन में नदी में सांप दिखने पर क्या करें सवाल होता है.
बहुत से लोगों की मान्यता होती है कि नदी में सांप दिखे, तो उसकी पूजा करनी चाहिए जबकि कुछ मानते हैं कि नहीं करनी चाहिए.
आइए जानते हैं कि धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक नदी में सांप दिखने का क्या मतलब होता है और क्या करना चाहिए.
नदी में सांप दिखने को मान्यतओं के मुताबिक शुभ माना जाता है और इसे मनोकामना पूर्ति का संदेश कहते हैं.
ऐसी मान्यता भी है कि बहते पानी वाले जलाशय में सांपों का दिखना आपके जीवन में तरक्की का संकेत होता है.
एक मान्यता यह भी है कि नदी में अगर सावन के महीने में सांप दिख जाए, तो उसे प्रणाम करना चाहिए.
सांप जहरीले भी होते हैं इसलिए जब भी आपको सांप दिखें, तो अपनी सुरक्षा सुनिश्चित जरूर करनी चाहिए.
नोट: यहां सिर्फ धार्मिक मान्यताओं के आधार पर सामान्य जानकारी दी गई है. सापों से अपनी सुरक्षा हमेशा करनी चाहिए.
Next:
Premananad Ji Maharaj ने बताया, घर में करेंगे ये काम, दान से कई गुणा मिलेगा फल
Click To More..