Jul 9, 2024, 10:20 AM IST

कर्ज और तंगी से हैं परेशान तो सुबह करें ये 5 काम, पैसों से भर जाएगी तिजोरी

Nitin Sharma

कुछ लोगों की दिन रात की मेहनत के बाद जेब खाली रहती है. वह पैसों की तंगी से जूझते रहते हैं. 

पैसा आता भी है तो घर में व्यर्थ के खर्च और बीमारियों में चला जाता है. बरकत नहीं होती, जिसके चलते व्यक्ति परेशान रहता है.

अगर आप भी कर्ज या पैसों की तंगी से परेशान हैं तो सुबह उठते ही ये 5 काम कर लें. इससे धन की तंगी दूर हो जाएंगी. 

सुबह उठते ही स्नान करने के बाद सूर्य को जल दें. इससे कुंडली में सूर्य मजबूत स्थिति में आता है. व्यक्ति को सूर्य के प्रभाव सफलता और लाभ प्राप्त होते हैं. आर्थिंक तंगी भी दूर हो जाती है.

केले को भगवान विष्णु का प्रिय पौधा माना जाता है. ऐसे में अगर आप धन की तंगी से जूझ रहे हैं तो गुरुवार के दिन केले की जड़ की पूजा करें. दीपक जलाये और जल अर्पित करें. इससे आर्थिंक तंगी दूर हो जाएगी. 

घर में बरकत न होने की वजह नकारात्मकता का वास भी हो सकती है. ऐसी स्थिति में आर्थिंक स्थिति खराब हो जाती है. इससे बचने के लिए घर में पोंछा लगाते समय उसमें नमक डाल लें. इससे नकारात्मकता अंत होता है और बरकत बढ़ती है. 

घर में स्नान के बाद दीपक जरूर जलाये. इससे सकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश कर सकें. जीवन में दुख दर्द और पैसों की समस्याएं दूर हो सकती है.

तुलसी के पौधे में लक्ष्मी का वास होता है. अगर आप पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं तो तुलसी के पौधे में जल अर्पित करें. साथ ही लक्ष्मी सूक्तम पाठ करें.

जिस घर में साफ सफाई होती है. वहां मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है. बरकत बढ़ती है. इसलिए घर को बाहर से लेकर अंदर तक साफ सुथरा रखें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)