Jun 24, 2024, 08:20 AM IST

मां सीता को किसने दी थी वो दिव्य साड़ी, जो 14 वर्षों में कभी नहीं हुई मैली

Aman Maheshwari

मां सीता का विवाह प्रभु श्रीराम से हुआ था. भगवान राम को पिता की आज्ञा का पालन करते हुए 14 वर्ष के लिए वनवास जाना पड़ा था.

माता सीता को पत्नी धर्म निभाने के लिए प्रभु श्रीराम के साथ वनवास जाना पड़ा था.

भगवान राम और माता सीता के साथ ही उनके छोटे भाई लक्ष्मण भी वनवास में उनके साथ गए थे. उन तीनों ने वनवास में पीले रंग के वस्त्र पहने थे.

माता सीता ने वनवास के दौरान जो साड़ी पहनी थी वह एक दिव्य साड़ी थी. उन्होंने 14 वर्ष का वनवास इसी साड़ी में काट दिया था.

उन्हें यह दिव्य साड़ी भेंट में मिली थी. मां सीता ने इसी साड़ी में वनवास काटा था. चलिए आपको बताते हैं कि उन्हें यह साड़ी किसने दी थी.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान राम अपने भाई और माता सीता के साथ वनवास जाने से पहले ऋषि अत्रि के आश्रम गए थे.

यहां उन्होंने ऋषि अत्रि और उनकी पत्नी अनसूया से भेट की थी. माता अनसूया ने ही माता सीता को कभी न मैले होने वाले वस्त्र दिए थे.

यह साड़ी बहुत ही बहुमूल्य थी. अनसूया माता को यह साड़ी अग्निदेव से प्राप्त हुई थी. इस साड़ी की खासियत थी कि, इसमें न कोई दाग लगेगा, न फटेगी और न ही खराब होगी.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.