Jul 16, 2024, 12:00 PM IST

घर बनाने के लिए कैसा होता है शेर मुखी प्लाॅट?

Abhay Sharma

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर कोई प्लाट आगे से चौड़ा हो और पिछला हिस्सा कम चौड़ाई वाला हो तो इस प्रकार की आकृति वाले प्लाट को शेर मुखी कहा जाता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार शेर मुखी मकान व्यवसाय की दृष्टिकोण से उत्तम माना जाता है और अगर मकान उत्तर या पूर्वमुखी हो तो बहुत ही श्रेष्ठ माना जाता है. 

कई लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि क्या शेर मुखी मकान रहने के लिहाज से अच्छा होता है? आइए जानते हैं इसके बारे में... 

वास्तु शास्त्र के अनुसार शेर मुखी भूखंड पर आवासीय भवन या फ्लैट नहीं बनाने चाहिए, हालांकि बिजनेस या कामकाज के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.  

वास्तु के अनुसार सिंहमुखी भवन में रहने वाले का स्वभाव सिंह के ही समान गुस्से वाला हो जाता है और इससे घर के स्वामी का स्वभाव हर समय क्रोध भरा हो जाता है. 

साथ ही शेर मुखी मकान चाहे किसी भी दिशा का हो उस घर में रहने वाले व्यक्तियों पर व घर के स्वामी को ब्लड प्रैशर, हार्ट प्रॉब्लम, शुगर की समस्या होने लगती है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.