Oct 13, 2023, 11:00 AM IST

यहूदी कैसे करते हैं शवों का अंतिम संस्कार?

DNA WEB DESK

हमास के हमले में 1,300 से ज्यादा इजराइली नागरिक मारे गए हैं.

इनमें से ज्यादातर यहूदी हैं.

इजराइल की कब्रगाहों में यहूदियों की लाशों का अंतिम संस्कार कैसे हो रहा है आइए समझते हैं.

यहूदी शवों को जलाते नहीं, दफन करते हैं.

जैसी ही किसी की मौत होती है, वे जल्द से जल्द शरीर को दफना देते हैं.

अंतिम यात्रा पर निकलने से पहले शव को नए कपड़े पहनाए जाते हैं.

यहूदी अंत्येष्टि के बाद अपनों के जाने का गम 7 दिनों तक मनाते हैं.

मातम में यहूदियों के रक्त संबंधी शामिल होते हैं.

1 सप्ताह तक यहूदियों के धार्मिक संस्कार चलते हैं.