Dec 30, 2023, 01:26 PM IST

तिजोरी में रखें पीपल का पत्ता, धन की तंगी होगी दूर

Anamika Mishra

ज्योतिष शास्त्र में पेड़-पौधों को बहुत महत्व दिया जाता है. ऐसा माना जाता है कि पेड़-पौधों में भगवान का वास होता है.

इसी तरह पीपल के पत्ते का भी ज्योतिष शास्त्र में एक खास महत्व होता है.

आज हम आपको पीपल के पत्ते का एक खास उपाय बताएंगे जिसे आजमा कर आप अपने जीवन के दुख और पैसों की तंगी को दूर कर सकते हैं.

मंगलवार के दिन किसी भी मंदिर के बाहर लगे पीपल के पेड़ से एक पत्ता तोड़ लें इसके बाद एक चुटकी हल्दी लगाकर माता लक्ष्मी की तस्वीर के पास रख दें. 

इसके बाद इस पत्ते को तिजोरी में रख दें. इससे पैसों की तंगी दूर होगी.

यदि माता लक्ष्मी के चरणों के पास रखा हुआ पीपल का पत्ता आप अपनी तिजोरी में रखते हैं तो इससे आपको कर्ज से भी मुक्ति मिलेगी.

माना जाता है की तिजोरी में पीपल का पत्ता रखने से कभी भी धन की हानि नहीं होती है.

तिजोरी में पीपल का पत्ता रखने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इसके साथ ही माता लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है.

अगर आप किसी भी क्षेत्र में तरक्की करना चाहते हैं तो इसके लिए भी तिजोरी में एक पीपल का पत्ता रखना चाहिए.

तिजोरी में पीपल का पत्ता रखने से पहले उसे गंगाजल से धो लें. इसके बाद उस पर चंदन से अपनी मनोकामना लिखकर तिजोरी में रख दें.

यह खबर सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.