Jan 23, 2024, 10:07 AM IST

घर या ऑफिस डेस्क पर रखें ये प्लांट, बन जाएंगे किस्मत के धनी

Ritu Singh

वास्तु शास्त्र में ऐसे कई पेड़-पौधों का जिक्र है, जो सुख-समृद्धि के लिए लाभकारी माने जाते हैं. इन्हीं में से एक है बांस का पौधा. वास्तु और फेंगशुई में बांस के पौधे को बहुत शुभ माना जाता है.

जिस घर में बांस का पौधा होता है उस घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है. वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार आर्थिक तंगी दूर करने के लिए घर या ऑफिस में बांस का पौधा लगाना चाहिए. बांस का पौधा न सिर्फ खूबसूरत दिखता है बल्कि घर के वास्तु दोष भी दूर करता है.

फेंगशुई में इस पौधे को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में अगर आप नए साल 2024 में सुख-समृद्धि चाहते हैं तो घर या ऑफिस में डेस्क पर बांस का पौधा रखें.

बांस का पौधा हमेशा घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इस दिशा में बांस का पौधा लगाना शुभ माना जाता है, क्योंकि यह धन की दिशा मानी जाती है. इस पौधे को घर की उत्तर दिशा में रखने से काम में तरक्की मिलती है.

इसके अलावा इसे बच्चों के स्टडी रूम या स्टडी रूम में रखने से उनका ध्यान पढ़ाई में लगता है. साथ ही इसे ऑफिस डेस्क पर रखने से मनचाही प्रगति होने की संभावना बनती है.

इस पौधे को घर या ऑफिस में डेस्क पर रखना बहुत शुभ माना जाता है. आप अपने घर या ऑफिस कहीं भी बांस का पौधा लगाएं, इससे सुख-समृद्धि आती है. इसके अलावा इसका स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

बांस के पौधे को कभी भी सूखने नहीं देना चाहिए.बांस के पौधे में बहुत अधिक पानी का प्रयोग न करें क्योंकि इससे पौधा सड़ जाएगा.इस पौधे को सीधी धूप में न रखें. तो पौधे सूख जाते हैं. यदि पेड़ की पत्तियों का रंग पीला हो गया हो तो उसे हटा देना चाहिए.